Paracetamol Overdose: पैरासिटामोल का ज्यादा Use करता है LIVER ATTACK; जानें Side Effects | Boldsky

2021-02-03 1,125

पैरासिटामोल एक कॉमन पेनकिलर ड्रग है जिसका इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है. शरीर का तापमान कम करने के लिए भी यह उपयोगी है. यह तमाम पेनकिलर्स और एंटी सिकनेस मेडिसिन के साथ उपलब्ध होता है. नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के मुताबिक, आमतौर पर किसी व्यक्ति को 24 घंटे में चार बार तक तक इसकी एक या 500mg की दो टैबलेट तक दी जा सकती हैं |

#ParacetamolDisadvantages